सीआरपीएफ की बटालियन के छह और कर्मी संक्रमित, अब तक 52 जवान पाए गए हैं पॉजिटिव Hindi


Coronavirus in CRPF Image Source : AP

नयी दिल्ली। घातक कोरोना वायरस अब सुरक्षाबलों के बीच भी आतंक बढ़ा रहा है। दिल्ली स्थित सीआरपीएफ की बटालियन के और छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बृहस्पतिवार को पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक यूनिट के कुल 52 सैनिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
अधिकारियों ने बताया कि ये सभी मयूर विहार फेज-3 में स्थित अर्द्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के कर्मी हैं। बटालियन के 46 कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और एक सैनिक की मौत होने के कारण इसे पहले ही सील किया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 89 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से छह में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए सभी सैनिकों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को सब-इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी (55) की मौत हो गई थी।


from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2WiTSWZ

Comments