कांग्रेस विधायक ने शराब दुकानें खोलने के लिए दिया अजीब तर्क, बोले शराब पीने से गले से वायरस साफ होगा Hindi
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के एक विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। सांगोद से विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद हैं और शराब न मिलने से इसका अवैध कारोबार खूब फलफूल रहा है। इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है और पीने वालों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ रहा है।
कांग्रेस विधायक ने अपने पत्र में शराब की दुकानें खोलने के लिए एक अजीब तर्क भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि जब हाथों को एल्कोहल बेस्ड हैंडसेनेटाइजर से धोने पर कोरोना वायरस मर सकता है तो शराब पीने वाले के गले से भी वायरस साफ होगा। नकली शराब पीकर जान गंवानें से तो यह कहीं अच्छा है।Bharat Singh Kundanpur, Congress MLA from Sangod has written to Rajasthan CM Ashok Gehlot for opening liquor shops in the state. The letter reads, "When #coronavirus can be removed by washing hands with alcohol, then drinking alcohol will surely remove virus from the throat". pic.twitter.com/ToVPomDI1Z— ANI (@ANI) May 1, 2020
विधायक ने कहा कि इससे अच्छा तो यह होता कि सरकार शराब की दुकानें खोल दे। शराब पीने वालों को अच्छी शराब मिलेगीव सरकार को राजस्व का भी नुकसान नहीं होगा।
from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/3aX0NKp
Comments
Post a Comment