नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना जोरदार बढ़ोतरी हो रही है और साथ में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि 30 मई सुबह 8 बजे से लेकर 31 मई सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8380 नए मामले सामने आए हैं और देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 182143 हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 194 लोगों की जान भी गई है और मौत का आंकड़ा 5000 के पार जाकर 5,164 हो गया है।
हालांकि देश में अब कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4614 लोग ठीक हुए हैं और कोरोना वायरस से ठीक होने वाले यानि रिकवरी रेट 48 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। कोरोना वायरस को हराकर देशभर में अबतक 86983 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है और दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों के अबतक 61.56 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 3.70 लाख से ज्यादा लोगों का जान गई है, हालांकि लगभग 27.37 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार अमेरिका पर पड़ी है जहां पर अबतक 18 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं और 1.05 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और फिर भारत में ज्यादा मामले हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2MgoBiw
Comments
Post a Comment