मुंबई के एक गेस्ट हाउस से कोरोना पॉजिटिव विदेशी मरीज फरार, 59 अन्य क्वारंटीन किये गए Hindi

Corona patient escape from a guest house in Mumbai Image Source : PTI

मुंबई: सरकार की सख्ती के बावजूद मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। दरअसल, मुंबई के पॉश इलाके कुलाबा के एक गेस्ट हाउस से कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह फरार हो गया। गेस्ट हाउस से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज सूडान का नागरिक बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस की 2 टीम जांच में जुटी हुई है। इस मामले में बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर ने गेस्ट हाउस के मालिक पर FIR दर्ज कराई है।

वहीं 59 अन्य विदेशी नागरिकों को क्वारंटीन किया गया है। इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 717 नये मामले सामने आये, जो दो महीनों से अधिक समय में किसी एक दिन की सबसे कम संख्या है। वहीं, इस महामारी से महानगर में 55 और लोगों की मौत हो गई है। बीएमसी ने यह जानकारी दी। 

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक शहर में कोविड-19 के 717 नये मामले सामने आने के साथ अब तक यहां संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,10,846 पहुंच गई, जबकि संक्रमण से 55 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 6,184 हो गई है। 

बीएमसी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने पर 2,467 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई । इस तरह इस रोग से उबरने वाले लागों की कुल संख्या बढ़ कर 8,4411 हो गई है। महानगरपालिका के मुताबिक शहर में अभी 20,251 इलाजरत मामले हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/30QyY3C

Comments