डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम अमेरिका में TikTok को बैन करने जा रहे हैं Hindi

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बैन करने का फैसला किया है। Image Source : FILE

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बैन करने की तैयारी कर ली है। एयरफोर्स वन के एक पत्रकार को जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने जा रहे हैं और वह ऐसा जरूर कर सकते हैं। इससे पहले खबर आई थी कि अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार को चीनी कंपनी बाइटडांस से खरीद सकती है। बता दें कि भारत पहले ही चीन की कंपनी बाइटडांस के मालिकाना हक वाले इस ऐप को बैन कर चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने कथित तौर पर कहा कि वह शनिवार तक इस टिकटॉक पर बैन लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह टिकटॉक के बारे में 'दो विकल्पों' पर विचार कर रहे हैं जिनमें से एक इस प्लैटफॉर्म को बंद करना भी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वीडियो प्लैटफॉर्म का विकल्प भी खोजा जा रहा है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2DquQPA

Comments