रविवार को चतुर्दशी और पूर्णिमा; मेष-मिथुन के लिए शुभ रहेगा दिन, वृष राशि के लोग सतर्क रहें health

रविवार, 29 नवंबर को कार्तिक मास की चतुर्दशी और पूर्णिमा तिथि रहेगी। दोपहर करीब 12.10 बजे तक चतुर्दशी और इसके बाद पूर्णिमा शुरू हो जाएगी। इस संबंध में पंचांग भेद भी हैं। रविवार को कृत्तिका नक्षत्र होने से इस दिन ध्वज (केतु) नाम का शुभ योग बन रहा है। इस योग में शुरू किए गए कामों में सफलता मिलने की संभावनाएं काफी अधिक रहती हैं।

रविवार की सुबह करीब 10.15 बजे के बाद चंद्र वृष राशि में रहेगा। रविवार को सूर्य की विशेष पूजा करनी चाहिए। तांबे के लोटे से शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी से जानिए मेष से मीन राशि तक, सभी 12 राशियों के लिए रविवार, 29 नवंबर का दिन कैसा रहेगा...

  • मेषः

पॉजिटिव- घर के बड़े बुजुर्गों की देखभाल व उनका मान-सम्मान करना, आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। राजनीतिक संपर्क आपके लिए शुभ अवसर प्रदान करेंगे। आज का दिन विशेष तौर पर महिलाओं के लिए बहुत ही शुभ है। उनकी क्षमता और प्रतिभा उनका मुकाम हासिल करने में मदद करेंगे।

नेगेटिव- ध्यान रखें कि बीती हुई नकारात्मक बातें आपका आज भी खराब कर सकती हैं। इसलिए उन्हें अपने ऊपर हावी ना होने दें। धन के लेनदेन संबंधी कार्यों में कुछ व्यक्तिगत संबंध खराब भी हो सकते हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में पेपर संबंधी कार्य में पूरी पारदर्शिता रखें। किसी प्रकार की इंक्वायरी हो सकती है। इस समय अपने काम के प्रति और अधिक मनन व चिंतन करने की आवश्यकता है। साथ ही अपने कार्यों के प्रति और अधिक मेहनत भी जरूरी है।

लव- पति-पत्नी में सहयोगात्मक व्यवहार रहेगा। प्रेम संबंधों को मर्यादा पूर्ण रखना अति आवश्यक है।

स्वास्थ्य- पैरों में दर्द व सूजन जैसी समस्या रहेगी। अपनी जांच अवश्य करवाएं और उचित इलाज लें।

भाग्यशाली रंग- केसरिया

भाग्यशाली अंक- 5

  • वृषः

पॉजिटिव- दिल की बजाए दिमाग से काम लें। क्योंकि भावनाओं में बहकर आप कुछ गलती कर सकते हैं। निकट संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर कोई गंभीर और लाभदायक विचार-विमर्श होगा। घर में धार्मिक आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी।

नेगेटिव- कभी-कभी आपका गुस्सा व हस्तक्षेप पारिवारिक लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। अपने स्वभाव में सकारात्मकता बनाकर रखें। तनाव की वजह से आपके कुछ काम अधूरे रह सकते हैं।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। आर्थिक स्थिति इस समय सामान्य ही बनी रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है।

लव- घर के कार्य में आपका सहयोग वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा। परंतु गलत संबंध आपके लिए मुश्किलें उत्पन्न कर सकते हैं।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपने ऊपर तनाव ना हावी होने दे। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

भाग्यशाली रंग- सफेद

भाग्यशाली अंक- 6

  • मिथुनः

पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा। अगर वाहन खरीदने संबंधी योजना बन रही है, तो आज उसके लिए उचित समय है। विद्यार्थी अपना कोई प्रोजेक्ट पूरा होने से बहुत अधिक तनाव मुक्त महसूस करेंगे।

नेगेटिव- अगर घर में माहौल शांतिपूर्ण रखना है तो किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने घर पर ना होने दें। संतान के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, उन पर ज्यादा अंकुश लगाना उन्हें जिद्दी बना सकता है। पुराने नकारात्मक मुद्दों को वर्तमान पर हावी ना होने दें।

व्यवसाय- इस समय परिस्थितियां आपके पक्ष में है। पब्लिक डीलिंग तथा संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करने में ध्यान दें। आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। परंतु साझेदारी संबंधी व्यवसाय में अधिकतर निर्णय आपको ही लेने पड़ेंगे।

लव- पति-पत्नी का आपसी सहयोग वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को ब्लड प्रेशर व मधुमेह संबंधी दिक्कत है, उन्हें बहुत अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। अपनी नियमित जांच अवश्य कराएं।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज

भाग्यशाली अंक- 2

  • कर्कः

पॉजिटिव- आज राजनीतिक संबंध आपको फायदा दे सकते हैं। जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा। समाज तथा निकट संबंधियों के बीच आपका विशेष स्थान रहेगा। आपकी सेवा भावना से घर के बुजुर्ग प्रसन्न होंगे। घर का वातावरण अनुशासित तथा खुशनुमा बना रहेगा।

नेगेटिव- किसी अनजान व्यक्ति से व्यवहार करते हुए सावधान रहें, क्योंकि आपको किसी प्रकार का धोखा मिल सकता है। इस समय आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दे, अन्यथा आपके महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां कुछ धीमी ही रहेंगी। इस समय अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। पारिवारिक तनाव को अपने कार्य क्षेत्र में हावी न होने दें। तथा मार्केटिंग संबंधी कार्य में विशेष रुप से ध्यान दें।

लव- इस समय घर और व्यवसाय दोनों में सामंजस्य बनाकर रखना अति आवश्यक है। और आपकी कोशिश इसके लिए कामयाब भी रहेगी। प्रेम संबंध खुशनुमा बने रहेंगे।

स्वास्थ्य- विचारों में नकारात्मकता आने की वजह से तनाव और डिप्रेशन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पॉजिटिव बने रहें।

भाग्यशाली रंग- बैंगनी

भाग्यशाली अंक- 8

  • सिंहः

पॉजिटिव- आज आप रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर अधिकतर समय अपने व्यक्तिगत तथा रुचि संबंधी कार्य में व्यतीत करेंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका रुझान रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा संबंधी उचित परिणाम मिलने से सुकून व राहत मिलेगी।

नेगेटिव- किसी पारिवारिक सदस्य के विवाहित जीवन में विघटन संबंधी समस्या उत्पन्न होने से तनाव का माहौल रहेगा। परंतु आपकी समझदारी व सुझाव द्वारा समस्या काफी हद तक हल हो सकती है। इस समय अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- मशीनरी और मोटर पार्ट्स से संबंधित व्यवसाय में बेहतरीन आर्डर मिलेंगे। मार्केटिंग संबंधी कार्यों मे आज समय व्यर्थ ना करें। किसी को पैसा उधार देने से आपको नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधान रहें।

लव- घर में अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा। सभी सदस्य अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।

स्वास्थ्य- जुकाम, खांसी जैसी दिक्कत हो सकती है। दूषित वातावरण से अपना बचाव करें। तथा अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज

भाग्यशाली अंक- 4

  • कन्याः

पॉजिटिव- आप अपनी मेहनत द्वारा परिस्थितियों को काफी हद तक अनुकूल बना लेंगे। विरोधी परास्त होंगे। अगर कोर्ट केस संबंधी सरकारी मामले चल रहे हैं, तो उनमें कुछ सकारात्मक उम्मीद दिखेगी।

नेगेटिव- बहुत अधिक उम्मीदों को पूरा करने के चक्कर में अनुचित कार्य ना करें, अन्यथा आपकी बदनामी हो सकती है। किसी नजदीकी व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय घटना घटने से मन व्यथित रहेगा। रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भी विश्वास ना करें।

व्यवसाय- इस समय व्यापारिक गतिविधियों पर गंभीरता से काम लेना आवश्यक है। काम की क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें। टेक्स संबंधी सभी कागजात पूरे रखें। क्योंकि लापरवाही की वजह से कुछ दिक्कत आ सकती है।

लव- पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को व्यवस्थित बनाकर रखेगा। बच्चे की किलकारी संबंधी किसी शुभ समाचार की भी प्राप्ति हो सकती है।

स्वास्थ्य- हल्की-फुल्की मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। इस समय योगा, व्यायाम और खानपान पर विशेष ध्यान रखें। किसी प्रकार की भी लापरवाही ना करें।

भाग्यशाली रंग- बादामी

भाग्यशाली अंक- 8

  • तुलाः

पॉजिटिव- दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखकर काम करने से बहुत सी परेशानियों का हल आज मिलेगा। साथ ही रिश्तेदारों से संबंधित कोई विवाद सुलझने से रिश्तों में दोबारा मधुरता आएगी।

नेगेटिव- किसी भी तरह की यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि कुछ नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है। बिना वजह किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। अपने गुस्से व आक्रोश को कंट्रोल रखना अति आवश्यक है।

व्यवसाय- पैतृक व्यवसाय से संबंधित कार्यों में आज सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। परिवार के वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग व सलाह आपको सभी कामों में मदद करेगी। परंतु अभी कोई नई योजना बनाने के लिए समय उत्तम नहीं है। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें।

लव- अपने कार्यक्षेत्र के तनाव को घर पर हावी ना होने दें। कुछ समय जीवन साथी व बच्चों के साथ भी अवश्य व्यतीत करें।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- जामुनी

भाग्यशाली अंक- 7

  • वृश्चिकः

पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए नई उपलब्धियों का निर्माण कर रही है। कुछ विशिष्ट लोगों के संपर्क में आने से आपकी विचार शैली में आश्चर्यजनक परिवर्तन आएगा। इस समय आर्थिक स्थितियां आपके पक्ष में हैं।

नेगेटिव- किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा व्यर्थ आपकी आलोचना करने से आपका मन व्यथित रहेगा। इस समय अपनी योजनाओं को मित्रों व रिश्तेदारों के साथ शेयर ना करें, कोई भी बात लीक होने से आपके बनते कामों में विघ्न आएगा।

व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखें। गलतफहमी संबंधों में दरार डाल सकती है। अधिक पैसा अपने व्यवसाय पर ना लगाएं, अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं है।

लव- विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से राहत मिलेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। सिर्फ अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान व कमजोरी महसूस हो सकती है।

भाग्यशाली रंग- पीला

भाग्यशाली अंक- 4

  • धनुः

पॉजिटिव- आज आपकी समझदारी से लिए गए निर्णय आपके आर्थिक पक्ष को और अधिक मजबूत करेंगे। निकट संबंधियों के साथ भेंट-मुलाकात आपको रोजमर्रा के तनाव भरे वातावरण से राहत देगी। साथ ही किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार-विमर्श भी होगा।

नेगेटिव- परंतु मनोरंजन के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करते समय अपने बजट का ध्यान भी अवश्य रखें। अपने महत्वपूर्ण कार्यों को नजरअंदाज ना करें।

व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी कार्य में विशेष महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं ही लें। क्योंकि किसी और की गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। कोई महत्वपूर्ण फाइल या दस्तावेज के ना मिलने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात खुशी देगी। तथा मित्रता में और अधिक घनिष्ठता आएगी।

स्वास्थ्य- अनुवांशिक बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि से संबंधित व्यक्ति अपना अधिक ध्यान रखें। लापरवाही व तनाव की वजह से दिक्कत बढ़ सकती है।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 6

  • मकरः

पॉजिटिव- सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से तथा समन्वय बनाकर करने से आपको आश्चर्यजनक सफलता हासिल होगी। आर्थिक निवेश संबंधी मामलों में अधिक ध्यान केंद्रित रखें, क्योंकि इस समय लाभदायक स्थितियां बनी हुई है।

नेगेटिव- घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। जिसकी वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक जाएंगे। बहुत अधिक अनुशासन बनाकर रखने की अपेक्षा अपने व्यवहार में लचीलापन लाना ज्यादा उत्तम रहेगा।

व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में किसी के भी साथ कोई डील या लेनदेन करते समय सावधान रहें, आपके साथ विश्वासघात होने की आशंका बनी हुई है। साथ ही किसी ऑर्डर के रुक जाने से भी नुकसान सहन करना पड़ सकता है।

लव- पति-पत्नी के बीच चल रही गलतफहमियां दूर होगी। घर में किसी अविवाहित व्यक्ति का रिश्ता तय होने की संभावना है।

स्वास्थ्य- इस समय बाहर के खानपान से परहेज करें। पेट दर्द व सिर दर्द जैसी दिक्कत रह सकती हैं।

भाग्यशाली रंग- ब्राउन

भाग्यशाली अंक- 7

  • कुंभः

पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक सोच जैसे कि भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना आपके लिए विशेष शुभ रहेगी। राजनीतिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी आपका समय व्यतीत होगा। तथा आपके महत्वपूर्ण संपर्क भी बनेंगे।

नेगेटिव- घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता है। बाहरी व्यक्तियों का अपने घर पर हस्तक्षेप ना होने दें। कभी-कभी आपका बहुत अधिक अनुशासित रवैया परिवारिक लोगों को परेशान कर सकता है।

व्यवसाय- आज पब्लिक डीलिंग, मीडिया, मार्केटिंग आदि से संबंधित व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। छुट्टी वाले दिन भी ऑफिस का काम घर पर करने की वजह से व्यक्तिगत कार्य स्थगित करने पड़ेंगे।

लव- पति-पत्नी अपने संबंधों में खटास ना आने दे। क्योंकि इस समय अहम का टकराव हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी समय नष्ट ना करें।

स्वास्थ्य- गिरने या किसी प्रकार की चोट लगने की आशंका बन रही है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। बेहतर होगा कि आज दिन घर पर ही व्यतीत करें।

भाग्यशाली रंग- गहरा पीला

भाग्यशाली अंक- 2

  • मीनः

पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके पक्ष में बनी हुई है। लाभ के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं का भी उचित समाधान हासिल होगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी।

नेगेटिव- कभी-कभी अति आत्मविश्वास आपकी परेशानी का कारण बनेगा। किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार से मनमुटाव हो सकता है। इस समय अपने गुस्से व आवेग पर काबू रखें। दूसरों को सलाह देने की अपेक्षा अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाए तो उचित रहेगा।

व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आपका वर्चस्व बना रहेगा। मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों से आज दूर ही रहें। इस समय लाभदायक संभावनाएं दस्तक दे रही है, सिर्फ अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है।

लव- जीवनसाथी का आत्मविश्वास व सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं।

स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट व गला खराब कर सकता है। इस समय लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आयुर्वेदिक इलाज इसका अच्छा उपाय है।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 5



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
29 november rashifal, sunday horoscope dainik bhaskar, ravivar ka rashifal, aaj ka rashifal, daily horoscope


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VcXwkP

Comments